scorecardresearch
 

BSNL का लूट लो ऑफर, इन प्लान्स पर 60% तक डिस्काउंट

BSNL ने अपने लूट लो पोस्टपेड ऑफर को री-लॉन्च किया है. इस पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. BSNL लूट लो पोस्टपेड ऑफर के तहत प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा 6 मार्च से लेकर 31 मार्च 2018 तक उठाया जा सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

BSNL ने अपने लूट लो पोस्टपेड ऑफर को री-लॉन्च किया है. इसे पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. BSNL लूट लो पोस्टपेड ऑफर के तहत प्रीमियम पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा 6 मार्च से लेकर 31 मार्च 2018 तक उठाया जा सकता है.

इस ऑफर के तहत BSNL पोस्टपेड प्लान्स पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट, 100 फ्री एक्टिवेशन चार्ज और एक फ्री सिम कार्ड दे रहा है. ये ऑफर देशभर में लागू होगा. साथ ही इस ऑफर का फायदा BSNL के पुराने और नए दोनों पोस्टपेड ग्राहक उठा पाएंगे. याद रहे ऑफर का फायदा केवल मार्च के महीने में ही उठाया जा सकता है.

इस ऑफर के फायदे की बात करें तो इसमें नए कनेक्शन लेने वालों के लिए सिम एक्टिवेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. साथ ही एंट्री लेवल वाले पोस्टपेड प्लान्स रेंटल डिस्काउंट के लिए एलिजिबल हैं. इनमें 99 रुपये और 145 रुपये वाले प्लान शामिल हैं.

Advertisement

1,525 रुपये वाले प्रीमियम पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 60 प्रतिशत रेंटल डिस्काउंट के लिए एलिजिबल है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और डेटा दिया जाता है. हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 12 महीने एडवांस रेंटल वाला प्लान चुनना होगा. छह महीने एडवांस रेंटल में 45 प्रतिशत और तीन महीने एडवांस रेंटल में ग्राहकों को 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह बाकी तमाम प्लान्स की जानकारी कंपनी से ली जा सकती है.

फिर से बता दें रेंटल डिस्काउंट तब ही अप्लाई होगा, जब ग्राहक 12 महीने, 6 महीने या 3 महीने में किसी भी एक एडवांस रेंटल प्लान का चुनाव करेंगे.

Advertisement
Advertisement