सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो सर्किलों के लिए अपना नया स्पेशल ऑफर निकाला है. ये ऑफर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और कर्नाटक के लिए निकाला गया है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स के लिए 259 का महासेवर टाक टाइम प्लान और कर्नाटक के यूजर्स के लिए 485 रुपये वाला प्लान निकाला है. 485 रुपये वाले प्लान में फायदे कुछ समय पहले केरल सर्किल के लिए पेश किए गए 445 वाले टैरिफ प्लान की तरह ही हैं.
BSNL द्वारा पेश किए गए महा सेवर प्लान की बात करें तो इसमें 220 रुपये का टॉक टाइम और 110 मिनट फ्री BSNL टू BSNL कॉल दिया जाएगा. साथ ही ग्राहक मुफ्त में कॉलर ट्यून भी सेट कर पाएंगे. यूजर्स ध्यान रखें ये प्लान केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए है.
वहीं कर्नाटक सर्किल के लिए पेश किए गए 485 रुपये वाले टैरिफ प्लान की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलेगा. साथ ही रोमिंग में भी फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें 90 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा भी दिया जाएगा. जोकि कुल 90GB डेटा होगा. 1GB डेटा BSNL और MTNL नेटवर्क पर नेशनल रोमिंग पर भी काम करेगा.
हाल ही में BSNL ने 485 रुपये वाला ही प्लान तमिलनाडु के यूजर्स के भी लॉन्च किया था. उम्मीद है कि कंपनी इसे सभी सर्किलों के लिए लॉन्च करेगी. BSNL ने मौजूदा समय में काफी सारे सर्किल बेस्ड प्लान निकाले हैं.