scorecardresearch
 

ये है BSNL का नया अनलिमिटेड डेटा प्लान वाला ऑफर

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों को 17 मई से लेकर 19 मई तक तीन दिन के लिए अनलिमिटेड 3G डेटा उपलब्ध करा रही है. ये ऑफर 333 रुपये का प्लान लेने वाले पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए है.

Advertisement
X
BSNL ऑफर
BSNL ऑफर

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों को 17 मई से लेकर 19 मई तक तीन दिन के लिए अनलिमिटेड 3G डेटा उपलब्ध करा रही है. ये ऑफर 333 रुपये का प्लान लेने वाले पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए है. कंपनी ने ये ऑफर वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन सोसाइटी डे पर लॉन्च किया है.

BSNL ने कुछ दिन पहले 333 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहकों को 90 के लिए हर रोज 3GB 3G डेटा दिया जाता है. लेकिन नए ऑफर में ग्राहकों को 17 मई से लेकर 19 मई के बीच 3GB नहीं बल्कि अनलिमिटेड डेटा दी जाएगी. हालांकि 3GB खत्म होने के बाद स्पीड 80Kbps हो जाएगी.

इसके अलावा बीएसएनएल ने 333 रुपये वाले प्लान के साथ 349 रुपये वाला दिल खोल के बोल और 395 रुपये वाला नहले पे दहला प्लान पेश किया था. जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है. 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 2GB प्रतिदिन , बीएसएनएस के नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल दिया जाता है.

Advertisement

वहीं 395 रुपये वाले प्लान में 2GB प्रतिदिन, 3000 ऑन नेट मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिनों की है. माना जाता है कि कंपनी ने ये सारे प्लान जियो की वजह से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच पेश किया था.

Advertisement
Advertisement