भारतीय टेलीकॉम कंपनी बीएसनएल ने एक खास 3G ऑफर की शुरुआत की है. इसके तहत सिर्फ एक यूजर इंटरनेट कनेक्शन लेकर अपने साथ चार और यूजर्स को डेटा बांट सकता है.
यानी अगर आपने बीएसनएल का यह 3जी पैक एक्टिव कराया तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के चार नंबर पर भी इसी प्लान को एक्टिवेट करा सकते हैं. उन्हें अलग से इंटरनेट प्लान लेने की जरुरत नहीं होगी. हां, इसके लिए सभी के BSNL के कनेक्शन होने जरूरी हैं.
गौरतलब है कि यह डिजिटल इंडिया के तहत शुरू की गई एक स्कीम है. इसके जरिए भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराने की तैयारी में है. अगर यह स्कीम सही तरह चलती है तो फैमिली के सभी लोगों को अलग-अलग इंटरनेट पैक नहीं लेना होगा. बल्कि कम कीमत पर ज्यादा GB डाटा यूज करने को मिलेगा.
ऐसे पाएं यह ऑफर