सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने इस बार जियो की टक्कर में नया प्लान पेश किया है. कंपनी ने 429 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेटा हर रोज मिलेगा. BSNL का ये प्लान कंपनी के प्री-पेड यूजर्स के लिए है.
इस प्लान के तहत ग्राहक (STD/लोकल) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल सकते हैं साथ ही रोजाना 1GB डेटा के हिसाब से इसमें 90 दिनों के लिए 90GB डेटा दिया जा रहा है. ध्यान रहे केवल केरल सर्किल के ग्राहक इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे, बाकी पूरे भारत के ग्राहक इस ऑफर का लाभ मिलेगा.
BSNL के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) आर. के. मित्तल ने कहा, 'यह प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने 143 रुपये में असीमित वॉयस कॉल के साथ 1GB डेटा मिलेगा. यह वर्तमान बाजार परिदृश्य में सबसे प्रतिस्पर्धात्मक प्लान है.'
इससे पहले BSNL ने पूरे भारत के लिए 19 रुपये और 8 रुपये के दो नए रेट कटर प्लान्स पेश किया था. इन रेट कटर्स के जरिए डिस्काउंट कीमत के साथ वॉयस कॉल का ऑफर मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी कि ये प्लान्स 4 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं.
नए 19 रुपये वाले प्लान से ग्राहक ऑन नेट कॉल 15 पैसे/मिनट की दर से और ऑफ नेट कॉल 35 पैसे/मिनट की दर से कर पाएंगे. वहीं 8 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को यही सुविधा मिलेगी लेकिन दोनों प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग होगी. जहां 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी वहीं 8 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी.