scorecardresearch
 

Jio-Airtel के इस प्लान को टक्कर देगा BSNL का नया ऑफर

भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio और एयरटेल से मुकाबले के बीच BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) ने मंगलवार को 448 रुपये का अनलिमिटेड प्रीपेड पैक पेश किया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल (लोकल/STD/रोमिंग) और प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा 448 रुपये वाले इस पैक में प्रतिदिन  100SMS का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio और एयरटेल से मुकाबले के बीच BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) ने मंगलवार को 448 रुपये का अनलिमिटेड प्रीपेड पैक पेश किया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल (लोकल/STD/रोमिंग) और प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा 448 रुपये वाले इस पैक में प्रतिदिन  100SMS का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा.

इस पैक की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस पैक में ग्राहक डेटा, कॉल और SMS के अलावा ग्राहकों को रिंग बैक टोन का भी लाभ ले पाएंगे. BSNL का ये प्लान देशभर के सभी सर्किलों के लागू होगा. यहां पर आपको ये भी बता दें कि BSNL की अमूमन सभी जगह सेवाएं 3G नेटवर्क में हैं. BSNL की 4G सेवाएं केवल केरल सर्किल में उपलब्ध हैं.

इस पैक का मुकाबला जियो के 449 रुपये वाले पैक से रहेगा, जिसमें 91 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100SMS दिया जाता है. इसी तरह ये प्लान एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान से भी मुकाबला करेगा, जिसमें प्रतिदिन 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS दिया जाता है. हालांकि इस पैक की वैलडिटी 82 दिनों की है.

Advertisement

इससे पहले खबर मिली थी कि, नोकिया और BSNL (भारत संचार निगम लि.) ने एक नेटवर्क आधुनिकीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत BSNL देश के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में 4G और वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवाएं लॉन्च करेगी.

नोकिया देश के 10 टेलीफोन सर्किलों में टेक्नोलॉजी का विस्तार करेगी, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना शामिल हैं. यह सेवा BSNL के 3.8 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement