scorecardresearch
 

BSNL फ्री में दे रहा है 2GB डेटा, लेकिन ये है शर्त

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL उसके नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों को 2GB डेटा फ्री में दे रही है. इस ऑफर को BSNL ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. हालांकि ये ऑफर किन किन सर्किलों के वैलिड है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इससे पहले भी BSNL ने ऐसे ही प्लान को देशभर के लिए लॉन्च किया था, तो उम्मीद की जा सकती है कि ये ऑफर भी पूरे देश के लिए वैलिड होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL उसके नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों को 2GB डेटा फ्री में दे रही है. इस ऑफर को BSNL ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. हालांकि ये ऑफर किन किन सर्किलों के वैलिड है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इससे पहले भी BSNL ने ऐसे ही प्लान को देशभर के लिए लॉन्च किया था, तो उम्मीद की जा सकती है कि ये ऑफर भी पूरे देश के लिए वैलिड होगा.

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में BSNL ने जानकारी दी कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास 3G हैंडसेट होना जरूरी है. इस 2GB डेटा की वैलिडिटी 30 दिनों की है. ध्यान रहे कि ये ऑफर केवल कंपनी से जुड़ने वाले नए ग्राहकों के लिए ही है.

इसके अलावा टेलीकॉम दुनिया की दूसरी खबर की बात करें तो पहले जियो के पास 199 रुपये, 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये के प्लान थे. अब इन प्लान की कीमत 50 रुपये तक कम कर दिए गए हैं. लेकिन फायदे बिलकुल पहले की ही तरह हैं. अब 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है. इसे फिलहाल भारतीय टेलीकॉम इतिहास का सबसे सस्ता प्लान कहा जा सकता है.

Advertisement

अब दूसरे प्लान्स यानी 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इन सबमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है. 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 399 रुपये वाले प्लान की 84 दिनों की और 449 रुपये वाले प्लान की 91 दिनों की वैलिडिटी रखी गई है.

इसके बाद अब प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले प्लान की बात करें तो इसमें चार नए प्लान 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये के हैं. 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की, 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की रखी गई है.

Advertisement
Advertisement