scorecardresearch
 

BSNL के इस प्लान में मिलेगा Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, जानें विस्तार से

BSNL ने एक नए ब्रॉडबैंड प्लान सुपरस्टार 300 को पेश किया है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 749 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को बाजार में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसी वजह से कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है. लेकिन पिछले काफी दिनों से कंपनी केवल एक जगह सबसे ज्यादा पिछड़ रही है, वो है नेटफ्लिक्स या ऐमेजॉन प्राइम जैसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बंडल करने में. हालांकि अब BSNL ने एक नए फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है, जिसमें ग्राहक हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं.

BSNL ने नए Superstar 300 हाई-स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है. ग्राहकों को एक महीने के लिए इस प्लान के लिए 749 रुपये का भुगतान करना होगा. इस प्लान में ग्राहकों को हर महीने 300GB डेटा मिलेगा और इंटरनेट की स्पीड 50 Mbps की होगी.

इस प्लान में एक एडिशन बेनिफिट भी मिलेगा, जो इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है और वो ये है कि कंपनी सुपरस्टार 300 प्लान के साथ फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रही है. यानी ग्राहकों को इस प्लान के साथ एक साल के लिए हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा और ग्राहक इसमें एक साल के लिए हॉटस्टार से प्रीमियम कंटेंट को ऐक्सेस कर पाएंगे.    

Advertisement

BSNL द्वारा इस प्लान को लॉन्च किए जाने की मुख्य वजह क्रिकेट सीजन है. क्योंकि कोई भी यूजर जो फोन पर क्रिकेट देखते हैं, उनके लिए Hotstar ही आमतौर पर काम आता है. खासकर वर्ल्ड कप और IPL जैसे मौकों पर इसकी डिमांड बढ़ जाती है. BSNL ने अपने इस प्लान को सभी सर्किलों के लिए लॉन्च किया है, जहां कंपनी अपनी सेवाएं देती है. इच्छुक ग्राहक ऑफर का लाभ लेने के लिए  18003451500 नंबर पर डायल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement