सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 1,999 रुपये का एक नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है. इसकी वैलिडिटी एक साल की है. इस प्लान को चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए उतारा गया है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) और प्रतिदिन 100SMS मिलेगा. केवल प्रीपेड यूजर्स ही इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे. BSNL के इस प्लान का मुकाबला जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान से रहेगा.
BSNL ने ये प्लान प्रमोशन के तौर पर लॉन्च किया है. ये प्लान 25 जून 2018 से लेकर 22 सितंबर 2018 तक वैलिड है. कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा मुहैया कराएगी. इस लिहाज से इस प्लान में कुल 730GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. यानी प्रति GB के लिए ग्राहक 2.73 रुपये का भुगतान करेंगे. इसी तरह इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी ग्राहकों को दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को एक साल में कुल 36,500 SMS मिलेंगे.
रिलायंस जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी केवल 180 दिनों की है. इसमें जियो बिना किसी डेली लिमिट के 125GB डेटा मुहैया करा रहा है. साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100SMS, जियो ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन और फ्री जियो ट्यून सर्विस दिया जा रहा है. यानी BSNL इस प्लान में जियो से काफी आगे है, क्योंकि वैलिडिटी ज्यादा होने की वजह से डेटा भी ग्राहकों को ज्यादा दिया जा रहा है.
आपको बता दें ईद के खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ईद मुबारक STV 786 प्रीपेड पैक को रिलॉन्च किया था. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की होगी.
यानी कुल इस प्लान में 300GB डेटा और 15,000 SMS दिया जाएगा. साथ ही फ्री कॉल्स मुंबई और दिल्ली टेलीकॉम सर्किल्स में भी वैलिड होंगे. इस प्लान का फायदा ग्राहक (12 जून से 26 जून) के भीतर ले सकते हैं.