scorecardresearch
 

BSNL ने बदला ये पॉपुलर प्रीपेड प्लान, अब रोज मिलेगा 3GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने कुछ पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. यहां जानें इनके बारे में.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) द्वारा पिछले साल की दूसरी छमाही से ही ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स निकाले जा रहे हैं. कंपनी द्वारा ऐसे कदम नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए उठाए जा रहे हैं, ताकि कंपनी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सके. कंपनी द्वारा कई प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) बदले जा रहे हैं. साथ ही कई नए प्रीपेड प्लान्स को भी पेश किया जा रहा है. अबकी बार कंपनी ने अपने कुछ पॉपुलर प्रीपेड प्लान प्लान्स में बदलाव किया है. इस लिस्ट में 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स शामिल हैं.  

186 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले 186 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो BSNL प्रीपेड पोर्टफोलियो में इस प्लान की वापसी हाल ही में हुई है. कुछ समय पहले BSNL ने इस प्लान को हटा दिया था. बाद में कंपनी द्वारा इस प्लान को फिर से पेश किया गया. अब इस प्लान में कुछ बदलाव किया गया है. पहले इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा दिया जाएगा. इस लिमिट के बाद डेटा की स्पीड 40 Kbps हो जाएगी.

Advertisement

इस प्लान में मिलने वाले बाकी फायदे पहले की ही तरह रहेंगे. डेटा के अलावा इसमें ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और रोज 100SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.   

187 रुपये वाला प्लान

186 रुपये वाले प्लान की ही तरह BSNL के पास 187 रुपये वाला प्लान भी है. इस प्लान में भी बदलाव किया गया है. पहले 187 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को रोज 2GB डेटा ही दिया जाता था. हालांकि अब इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें भी डेटा की स्पीड लिमिट के बाद 40 Kbps की हो जाएगी. इस प्लान में रोज 3GB डेटा के अलावा ग्राहकों को रोज कॉलिंग 250 मिनट और रोज 100SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है. 

Advertisement
Advertisement