सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए अभिनंदन-151 प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान को सबसे पहले जून के महीने में लॉन्च किया गया था. 151 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा और SMS के फायदे दिए जाते हैं. फिलहाल कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा में बदलाव किया है. जबकि कॉलिंग और SMS के फायदे पहले जैसे ही रहेंगे.
BSNL अभिनंदन-151 प्रीपेड प्लान में 24 दिनों के लिए ग्राहकों को पहले रोज 1GB डेटा दिया जाता था. हालांकि अब ग्राहकों को रोज 0.5GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. यानी 24 दिनों की वैलिडिटी के दौरान अब ग्राहकों को रोज कुल 1.5GB 3G डेटा मिलेगा. साथ ही 1.5GB डेली डेटा की लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद भी ग्राहक इंटरनेट चला पाएंगे. लेकिन स्पीड 40Kbps तक हो जाएगी.
ग्राहकों को इस अभिनंदन-151 प्लान में 1.5GB डेली डेटा के अलावा पहले की तरह अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS का फायदा मिलना जारी रहेगा. BSNL के अभिनंदन-151 प्रीपेड प्लान का मुकाबला बाजार में रिलायंस जियो के 149 रुपये, एयरटेल के 148 रुपये और वोडाफोन के 139 रुपये वाले प्लान से है.
Win with #BSNL’s Abhinandan-151 #Plan! Now data limit increased from 1 GB to 1.5 GB per day. Also Get #Unlimited Calls, Unlimited Data and 100 SMS/day. pic.twitter.com/OsYsH4H8Km
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 31, 2019
तुलनात्मक तौर पर बात करें तो जियो की ओर से 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 1.5GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और साथ ही जियो ऐप्स का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाता है. दूसरी तरफ एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा कुल 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यहां भी एयरटेल के कुछ ऐप्स का फायदा ग्राहकों को मिलता है.
अंत में वोडाफोन के 139 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हाल ही में बदलाव किया गया था और अब इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 3GB 4G/3G डेटा दिया जाता है. साथ ही पूरी वैलिडिटी के दौरान 100SMS भी ग्राहकों के हिस्से में आते हैं. डेटा और SMS के अलावा ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है.