scorecardresearch
 

Jio को BSNL की चुनौती, 149 रुपये में रोज 4GB डेटा वाला प्लान लॉन्च

Jio के डबल धमाका ऑफर पर वार करते हुए अब BSNL ने एक नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन 4GB डेटा दिया जाएगा. इस नए BSNL रिचार्ज का नाम FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा STV 149 है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा. यानी ग्राहक इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Jio के डबल धमाका ऑफर पर वार करते हुए अब BSNL ने एक नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन 4GB डेटा दिया जाएगा. इस नए BSNL रिचार्ज का नाम FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डेटा STV 149 है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ये प्लान वैलिड रहेगा. यानी ग्राहक इस प्लान का लाभ 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक ले पाएंगे.

इसे जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करने के लिए उतारा गया है. जियो अपने प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दे रहा है. इसी तरह इस प्लान का मुकाबला एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान से भी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में कॉल और SMS भी शामिल है.

Advertisement

BSNL का 149 रुपये वाला प्लान आज यानी बुधवार से ही लाइव कर दिया गया है. अब BSNL की सेवाएं देशभर में जहां भी हैं, ग्राहक वहां इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है. BSNL के 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें प्रतिदिन 4GB डेटा जरूर दे रही है. लेकिन इसमें कॉलिंग या SMS के फायदे ग्राहकों को नहीं मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है.

जियो डबल धमाका ऑफर में ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे-

प्रतिदिन 1.5GB डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3GB डेटा

प्रतिदिन 2GB डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3.5GB डेटा

प्रतिदिन 3GB डेटा पैक- 299 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 4.5GB डेटा

प्रतिदिन 4GB डेटा पैक- 509 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 5.5GB डेटा

प्रतिदिन 5GB डेटा पैक- 799 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 6.5GB डेटा

Advertisement
Advertisement