scorecardresearch
 

BSNL लाया नया प्लान, मिलेगा रोज 33GB डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL ने एक नए 1,999 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है. जानें इस प्लान में क्या मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

BSNL ने अपने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को विस्तार देते हुए एक नए 1,999 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग JioFiber प्लान्स के आने के तुरंत बाद की गई है. भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने नए 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है, जिसमें 33GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी.

ये नया प्लान पहले से मौजूद 849 रुपये, 1,277 रुपये, 2,499 रुपये, 4,499 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले के साथ ही उपलब्ध होगा. BSNL के 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान का मुकाबला ACT फाइबरनेट, एयरटेल V-Fiber के 1,999 रुपये वाले प्लान और JioFiber के 2,499 रुपये वाले प्लान से रहेगा. BSNL ने ये पहले ही कंफर्म किया है कि प्रतिदिन 33GB डेटा तक 100 Mbps की स्पीड मिलेगी और उसके बाद स्पीड 4 Mbps हो जाएगी.

Advertisement

कंपनी के नए 1,999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 33GB डेटा तक 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी. इसके बाद स्पीड 4 Mbps हो जाएगी, जो कि जियोफाइबर के 1 Mbps से बेहतर है. हालांकि BSNL द्वारा इस प्लान को अनलिमिटेड प्लान के नाम से मार्केटिंग की जा रही है.

डेटा के अलावा BSNL द्वारा देशभर में कहीं भी वॉयस कॉलिंग करने की सुविधा भी दी जा रही है. ये कॉलिंग कंपनी के लैंडलाइन से की जा सकेगी. कंपनी का नया 1,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 1,277 रुपये और 2,499 रुपये वाले प्लान के बीच उपलब्ध होगा. दूसरी तरफ जियो के नए 2,499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड में 500GB डेटा मिलेगा और इसके बाद स्पीड  1 Mbps हो जाएगी. साथ ही कंपनी 4K सेट टॉप बॉक्स और वॉयस कॉलिंग भी देगी. 

Advertisement
Advertisement