scorecardresearch
 

BSNL का मेगाप्लान, सभी नागरिकों को मिलेगा सैटेलाइट फोन सर्विस

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL का इरादा दो साल में देश के सभी नागरिकों के लिए सैटेलाइफ फोन सेवा पेश करने का है.

Advertisement
X
बीएसएनएल
बीएसएनएल

Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL का इरादा दो साल में देश के सभी नागरिकों के लिए सैटेलाइफ फोन सेवा पेश करने का है. यह सेवा देश के किसी भी कोने से काम कर सकेगी और प्राकृतिक आपदा के समय मोबाइल सेवाएं ठप होने के बावजूद भी काम करती रहेगी.

बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, हमने इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के पास आवेदन किया है. प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ा वक्त लगेगा. डेढ़ से दो साल में हम सभी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से सैटेलाइट फोन सेवा उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगे.

श्रीवास्तव ने कहा कि सैटेलाइट फोन देश के किसी भी हिस्से में काम कर सकेंगे. यहां तक कि फ्लाइट और जहाजों में भी. ये जमीन से 35,700 किलोमीटर उपर सैटेलाइट के जरिए सिग्नल से काम करेंगे. बीएसएनएल ने INMARSAT सेवा के जरिए सैटेलाइट फोन सेवा शुरू की है.

Advertisement

शुरुआत में यह सेवा सरकारी एजेंसियों को उपलब्ध कराई जाएगी. बाद में नागरिकों तक इसका विस्तार चरणबद्ध तरीके से होगा. यह सेवा उन क्षेत्रों को उपलब्ध होगी जहां फिलहाल कोई नेटवर्क नहीं है. इन्मारसैट के जरिए यह उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके 14 सैटेलाइट हैं.

Advertisement
Advertisement