scorecardresearch
 

BSNL का नया धमाका, पेश किया सिक्सर 666 प्लान

BSNL ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 666 रुपये में 120GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जाएगा.

Advertisement
X
BSNL ने पेश किया नया ऑफर
BSNL ने पेश किया नया ऑफर

Advertisement

रिलायंस जियो समर सरप्राइज और जियो धन धना धन ऑफर के खत्म होने की तारीख नजदीक आती जा रही है. लेकिन, बाकी कंपनियां अपना मुकाबला कम करने के मूड में नजर नहीं आ रही हैं और तरह-तरह के नए ऑफर्स पेश कर रही हैं. इसी क्रम में BSNL ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 666 रुपये में 120GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जाएगा. BSNL ने इस प्लान का नाम सिक्सर 666 रखा है. इसकी वैलिडिटी 60 दिनों की होगी.

BSNL का ये प्लान उन प्री-पेड कस्टमर्स के लिए है जिन्हें डेटा और वॉसल कॉल दोनों का फायदा चाहिए. इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में वॉयस कॉल करने की छूट मिलेगी साथ में ग्राहक हर दिन 2GB डेटा हर दिन यूज भी कर पाएंगे. यहां पर ये आपको ये याद दिला दें कि BSNL केवल 3G स्पीड मुहैया कराती है वहीं रिलायंस जियो 4G स्पीड देता है.

Advertisement

BSNL बोर्ड के डायरेक्टर (CM) आर. के. मित्तल ने कहा, 'आज के मौजूदा दौर के हिसाब से BSNL अपने मोबाइल ग्राहकों को बेस्ट प्लान और कीमत पेश करता है. हम हर सेगमेंट में अपने मोबाइल ग्राहकों को कीफायती और योग्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

सिक्सर 666 से पहले कंपनी ने मिड जून में चौका 444 प्लान भी पेश किया था. इसमें 444 रुपये में 360GB डेटा की पेशकश थी. कंपनी ने ईद के मौके पर कुछ प्लान्स लॉन्च किए थे. यानी कंपनी अपने ग्राहकों को बांध कर रखने की पूरी कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement