सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जियो से कड़े मुकाबले के बीच फिर एक नया प्रीपेड टैरिफ प्लान पेश किया है. कंपनी का ये नया प्लान 379 रुपये का है. BSNL 379 रुपये वाले इस प्लान में प्रतिदिन 4GB उपलब्ध करा रहा है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग के फायदे भी मिलेंगे. फिलहाल इस प्लान को केरल सर्किल के लिए लॉन्च किया गया है.
BSNL के 379 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 120GB डेटा मिलेगा. साथ ही BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा BSNL से दूसरे नेटवर्क में कॉल करने के लिए प्रतिदिन 30 मिनट ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को SMS का फायदा नहीं मिलेगा.
BSNL के इस प्लान का मुकाबला जियो के 509 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इसमें जियो 28 दिनों की वैलिडिटी में प्रतिदिन 4GB डेटा उपलब्ध कराता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है, जिसमें रोमिंग भी शामिल है. साथ ही प्रतिदिन 100SMS भी ग्राहकों को मुहैया कराया जाता है.
इससे पहले कल यानी 27 मार्च को BSNL ने 551 रुपये का एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये एक डेटा प्लान है, इसमें कॉलिंग के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए जाएंगे. हालांकि डेटा के साथ ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान कॉलर ट्यून लगाने का मौका जरूर मिलेगा. 551 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को रीचार्ज की तारीख से लेकर 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस तरह ग्राहकों को इस नए प्लान में कुल 135GB डेटा दिया जाएगा.
फिलहाल इस प्लान को भी केरल सर्किल के लिए ही पेश किया गया है. इस प्लान को फायदा प्री-पेड यूजर्स ही उठा पाएंगे. साथ ही प्रतिदिन दिया जा रहा 1.5GB डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक 80 Kbps पर डेटा का फायदा उठा सकते हैं, बिल्कुल जियो की तरह.