scorecardresearch
 

रिलायंस Jio को टक्कर देगी BSNL, सभी ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री कॉलिंग

भारतीय टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल रिलायंस जियो के सस्ते टैरिफ को इस तरह मात देने के लिए है तैयार. जानिए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा है.

Advertisement
X
बीएसएनल लेकर आएगा जियो से भी सस्ते प्लान
बीएसएनल लेकर आएगा जियो से भी सस्ते प्लान

Advertisement

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जैसा पहले वादा किया था कि वो रिलायंस जियो का मुकाबला टैरिफ दर टैरिफ करेगी अब वो बाजार में दिखने लगा है. कंपनी के के एक आला अधिकारी के मुताबिक यह पहली कंपनी होगी जो जियो के आने से बाद इससे बेहतर टैरिफ में कटौती की है.

बीएसएनएल जियो के फ्री कॉलिंग प्लान के बराबर का टैरिफ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. खास बात यह है कि बीएसएनएल के प्लान सिर्फ 4G हैंडसेट के लिए नहीं बल्कि 2G और 3G कस्टमर्स के लिए भी लागू होंगे जिसका फायदा इसे मिलेगा.

बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया के बताया है, ' हम मार्केट में जियो के परफॉर्मेंस का नजदीकी से अध्यन कर रहे हैं. हम भी अगले साल से लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल प्लान के साथ बाजार में होंगे.'

Advertisement

उन्होंने कहा है कि वो सिर्फ 2-4 रुपये का प्लान लाएंगे जो जियो से भी सस्ता होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जनवरी से जिरो वॉयस टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपये होने की खबर है जो रिलायंस जियो से भी कम है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक ये प्लान बीएसएनएल के मोबाइल कस्टमर्स जिनके पास घर में भी कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन है उन्हें दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, ' हम ब्रॉडबैंड को यूज करके लैंडलाइन नेटवर्क के जरिए आउटगोइंग मोबाइल कॉलिंग की सर्विस देंगे. हमारा मानना है कि ज्यादा समय हम घर पर ही बिताते हैं इसलिए हम वायरलाइन ऑपरेशन का फायदा उठा सकते हैं'

Advertisement
Advertisement