डेटा बेनिफिेट की बात करें तो इन सभी प्लान्स में अक्टूबर में 1.5GB एक्स्ट्रा डेली डेटा और नवंबर और दिसंबर में केवल 1GB डेली डेटा मिलेगा. याद के तौर पर बता दें BSNL ने इस साल जून के महीने में बंपर ऑफर के तौर पर एक्स्ट्रा डेटा ऑफर को पेश किया था. इस ऑफर के तहत 2.2GB तक डेली डेटा प्लान के मौजूदा डेटा के ऊपर दिया जा रहा था. हालांकि बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 2GB कर दिया और अब इसे और घटाकर 1.5GB कर दिया गया है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया जिन प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा ऑफर लागू होगा उसमें 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं. अक्टूबर में इन प्लान्स में प्लान के मौजूदा डेटा के ऊपर 1.5GB डेली डेटा एडिशनल दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर 1,699 रुपये वाले ईयरली प्रीपेड प्लान में 2GB डेली डेटा दिया जाता है. हालांकि ऑफर के तहत अक्टूबर के महीने में इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 3.5GB डेली डेटा मिलेगा. इसी तरह 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये वाले प्लान में क्रमश: 2.5GB, 2.5GB, 2.5GB, 3GB और 3GB डेटा रोज मिलेगा.
वहीं नवंबर और दिसंबर के महीने में ग्राहकों को 1GB एडिशनल डेटा का फायदा इन प्लान्स में मिलेगा. यानी 1,699 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह ऑफर का लाभ बाकी प्लान्स में लिया जा सकेगा. इस नए ऑफर का लाभ 2 अक्टूबर से ही दिया जा रहा है.