सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दो नए ऑफर्स जारी किए हैं. ये ऑफर्स कंपनी के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. प्री-पेड यूजर्स के लिए BSNL ने 249 रुपये और 429 रुपये के दो ऑफर्स निकाले हैं. ये ऑफर्स प्रमोशनल ऑफर्स हैं.
BSNL के 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को 28GB डेटा प्राप्त होगा. इस कॉम्बो प्लान में ग्राहक BSNL टू BSNL अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं. ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल 25 अक्टूबर 2017 तक ही उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि ग्राहकों को केवल 3G/2G स्पीड ही मिल पाएगी, क्योंकि कंपनी के पास 4G नेटवर्क मौजूद नहीं है.
इसके अलावा BSNL ने 429 रुपये वाला भी एक प्लान लॉन्च किया है, इसका प्लान का मुकाबला प्राइवेट कंपनियों के 399 रुपये वाले प्लान से रहेगा. BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा, जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होगी. इतना ही नहीं ग्राहक इस प्लान से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल भी कर सकते हैं. जहां तक जियो की बात है तो उसके 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी में 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जाता है.
साथ ही आपको ये भी बता दें कि BSNL घरेलु फोन निर्माता लावा और माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी में एक फीचरफोन लाने की तैयारी में है, जिसकी कीमत करीब 2000 रुपये होगी. इस कथित फीचरफोन में आकर्षक बंडल ऑफर और टैरिफ प्लान्स भी दिए जाएंगे. इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर में बताई जा रही है. माना जा सकता है कि BSNL जियोफोन को टक्कर देने की कोशिश में है.