रिलायंस जियो की नई प्राइम प्राइम सर्विस के बाद अब दूसरी टेलीकॉम कंपनियां फिर से अपने टैरिफ प्लान को सस्ती कर रही हैं. इसी क्रम में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनल ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला नया प्लान दिल खोल के बोल लॉन्च किया है. यह भारत के सभी सर्कल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है.
इस नए प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान के लिए 799 रुपये देने होंगे हालांकि शुरुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर के तहत इसे 599 रुपये में दिया जाएगा. चार महीनों के बाद फिर से इसके लिए 799 रुपये लिया जाएगा.
इस ऑफर की खासियत यह है कि रोमिंग पर भी यह लागू होगा. मौजूदा दौर में टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर्स रोमिंग पर लागू नहीं होते हैं. यानी रोमिंग पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है जो सबसे फायदेमंद है.
इस प्लान के तहत पहले चार महीनों तक हर महीने 6GB डेटा मिलेगा जिसके बाद सिर्फ 3GB ही डेटा दिया जाएगा.
इस प्लान के अलावा भी बीएसएनएल ने पहले कई प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी सीईओ ने कहा था कि वो रिलायंस जियो के एक एक प्लान की बराबरी टैरिफ दर टैरिफ करेंगे. आने वाले समय में कुछ और भी सस्ते प्लान देखने को मिल सकते हैं.