scorecardresearch
 

Budget 2022: स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स होंगे सस्ते? क्या कहता है ये बजट, यहां जानें

Budget 2022 में सरकार ने मोबाइल फोन सेक्टर को राहत दी है. वित्त मंत्री ने बजट में मोबाइल फोन चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, कैमरा लेंस समेत कई आइटम पर ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है. इसके बाद मोबाइल फोन सस्ते होंगे.

Advertisement
X
Mobile Phones
Mobile Phones
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Budget 2022 में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बड़ा ऐलान
  • सस्ते होंगे मोबाइल फोन और चार्जर
  • कैमरा लेंस और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर ड्यूटी कम होगी

बजट 2022 का ऐलान हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया है. इस बजट के बाद कई चीजों की दाम कम होने की उम्मीद है. इसमें से कुछ मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसके बाद मोबाइल फोन की कीमतों में कमी हो सकती है. सरकार ने बजट ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने का जोर दिया है. 

Advertisement

मोबाइल फोन और दूसरे आइमट्स पर छूट

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर समेत कई आइटम्स के घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने के लिए छूट की घोषणा की है. इन आइटम्स पर ड्यूटी कंसेशन की बात बजट 2022 में कही गई है. इससे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के घरेलू निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. यानी मोबाइल फोन और मोबाइल फोन चार्जर इस बजट के बाद सस्ते होंगे. इसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड़ेगा.

वियरेबल डिवाइसेस पर भी किया ऐलान

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग तेजी से देश में बढ़ी है. बजट में वित्त मंत्री ने कहा, 'ग्रेडेड रेट स्ट्रक्चर मुहैया करने के लिए कस्टम ड्यूटी की दरों में आंशिक बदलाव किया जा रहा है, जिससे वियरेबल डिवाइसेस, ऑडियो डिवाइसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्ट मीटर्स के घरेलू निर्माण में सहूलियत दी जा सके.'

Advertisement

इस बजट में सरकार ने मोबाइल फोन के अतिरिक्त 5G सेवाओं पर भी महत्वपूर्ण ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2022 में ही 5G स्पेक्ट्रम की निलामी होगी, जिससे साल 2022-23 में ही 5G की सेवाएं शुरू की जा सकें. इससे नई नौकरियां भी आएंगी. बता दें कि Airtel और Jio पहले ही 5G का ट्रायल रन कर चुकी हैं. जल्द ही देश में 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं. वहीं पिछले एक साल से देश में लगभग हर बजट में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं.

क्या कहती हैं इंडस्ट्रीज

इस बजट पर Mivi के को-फाउंडर और CMO Midhula Devabhaktuni ने कहा कि सरकार ने आज वियरेबल्स और हियरेबल्स सहित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर शुल्क छूट की घोषणा की है. ये एक बहुत ही सराहनीय कदम है और इससे Mivi जैसी भारतीय कंपनियों को मदद मिलेगी जो भारत में निर्माण कर रही हैं. इससे ना केवल अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि कस्टमर्स को भी फायदा पहुंचेगा. उन्हें कम कीमत पर प्रोडक्ट्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement