scorecardresearch
 

6,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है वनप्लस का बजट फोन!

पिछले कुछ समय से OnePlus Clover को लेकर जानकारियां सामने आ रही थीं. अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 'Clover' को लेकर जानकारियां सामने आ रही थीं
  • अपकमिंग वनप्लस फोन में बजट स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे
  • इसे US समेत कई बाजारों में लॉन्च किया जाएगा

पिछले कुछ समय से OnePlus 'Clover' को लेकर जानकारियां सामने आ रही थीं. अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी जल्द ही अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ये फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.

Advertisement

इस अपकमिंग वनप्लस फोन में बजट स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे. इसमें 720p डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4GB रैम जैसे फीचर्स होंगे. इस बिना नाम वाले वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली है कि इसे US समेत कई बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. इसका कोड नेम 'Clover' है.

एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Clover को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी निश्चित तारीख को लेकर जानकारी साफ नहीं है. लेकिन, चूंकि मिड-रेंज OnePlus Nord को भारत में लॉन्च किया गया था. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी भारतीय बाजार में की जाएगी. खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि बजट स्मार्टफोन्स के लिहाज से भारत एक बड़ा बाजार है.

रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Clover में 6.52-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. साथ ही इसमें हेडफोन जैक भी होगा.

Advertisement

गौर करने वाली बात ये भी है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. इसी तरह फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP के दो और सेंसर्स भी मिल सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement