स्वदेशी कंपनी एक्वा ने 2,699 रुपये में 3G बजट स्मार्टफोन Aqua 512 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-रिटेलर से दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा. यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलता है.
4 इंच WVGA स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 512MB रैम के साथ 1.2GHz का MediaTek का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में कुछ प्री लोडेड एप भी दिए गए हैं जिनमें WhatsApp, Facebook, Youtube और Viber आदि शामिल हैं.
2,100 mAh वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, 3G और माइक्रो यूएसबी दिया गया है. कंपनी के को फाउंडर गोविंद बंसल ने कहा कि यह एक ड्यूरेबल स्मार्टफोन है जो क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और कीमत के लिहाज से उम्मीद पर खरा उतरेगा. हमें उम्मीद है कि यह फोन भारतीय बाजार में लोगों को पसंद आएगा.
स्पेसिफिकेशन