scorecardresearch
 

डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno ने Tecno POP 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत कंपनी ने कम रखी है. ये स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है.

Advertisement
X
Tecno POP 6
Tecno POP 6
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन में मिलेगा Android 11 (Go edition)
  • सेल्फी के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा

Tecno के नए स्मार्टफोन POP 6 को लॉन्च कर दिया गया है. Tecno POP 6 स्मार्टफोन Tecno POP 5 का अगला वर्जन है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. Tecno POP 6 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये रखी गई है.

Advertisement

Tecno POP 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Tecno POP 6 में 6.1-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. ये HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके डिस्प्ले नॉच में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. इसके रियर में 5-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Tecno POP 6 में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, इसके प्रोसेसर के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. इस हैंडसेट में 3GB का रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. 

बैटरी की बात करें तो Tecno POP 6 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसे microUSB पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक दिया गया है. 

Advertisement

Tecno POP 6 में डुअल सिम , 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Apple यूजर्स को झटका! इन iPhones के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है कंपनी, देखें पूरी लिस्ट

Tecno POP 6 की कीमत और उपलब्धता 

आपको बता दें कि Tecno POP 6 को फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. इस स्मार्टफोन की कीमत 130 डॉलर (लगभग 10 हजार रुपये) रखी गई है. इसे Sea Bluet, Sky Blue और Lime Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement