नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल सेल के तहत Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल शुक्रवार 24 मई तक जारी रहेगी. कंपनी ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर टेम्पररी प्राइस कट की भी घोषणा की थी.
नोकिया इंडिया वेबसाइट पर नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल सेल पेज में जानकारी दी गई है कि Nokia 8.1 के 4GB रैम वेरिएंट को फ्लैट 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके लिए प्रोमोकोड FAN6000 का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही ग्राहक Nokia 8.1 के 6GB रैम वेरिएंट को फ्लैट 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके लिए प्रोमोकोड FAN4000 का इस्तेमाल करना होगा.
याद के तौर पर बता दें Nokia 8.1 को भारत में पिछले साल दिसंबर में 4GB + 64GB वेरिएंट को 26,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल में Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus और Nokia 8 Sirocco पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में HMD ग्लोबल ने नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल की शुरुआत की थी. हालांकि इस सेल की आखिरी तारीख 13 मई तक थी. HMD ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर एक लिमिटेड पीरियड प्राइस कट की घोषणा की थी. Nokia 6.1 Plus के 4GB रैम वेरिएंट और Nokia 5.1 Plus के 3GB रैम वेरिएंट पर 1,750 रुपये का प्रमोशनल डिस्काउंट दिया गया था.