scorecardresearch
 

इस एप से लैंडलाइन-मोबाइल पर मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी

अब एक ऐसा नया एप आ गया है जो आपको 85 देशों में मुफ्त कॉल की सुविधा देगा. इसके लिए जरूरी नहीं है कि दूसरी ओर फोन उठाने वाले के पास ऐसा एप है या नहीं. इस एप्प का नाम है कॉल+ और यह अमेरिका में लॉन्च हो चुका है.

Advertisement
X
अमेरिका में लॉन्च हो चुका है कॉल+
अमेरिका में लॉन्च हो चुका है कॉल+

अब एक ऐसा नया एप आ गया है जो आपको 85 देशों में मुफ्त कॉल की सुविधा देगा. इसके लिए जरूरी नहीं है कि दूसरी ओर फोन उठाने वाले के पास ऐसा एप है या नहीं. इस एप्प का नाम है कॉल+ और यह अमेरिका में लॉन्च हो चुका है.

Advertisement

सीएनईटी के मुताबिक यह एप लैंडलाइन और मोबाइल दोनों तरह के फोन पर मुफ्त कॉल करने की सुविधा दिलाता है. यह एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है. इससे फोन करने वालों के नंबर भी दूसरी ओर दिखाई देंगे और वो जान सकेंगे किसने फोन किया है.

अमेरिका में यह सेवा पूरी तरह से फ्री है और वहां से चीन और ब्राजील में भी कॉल की जा सकती है. लेकिन दूसरे देश के यूजर को थोड़ा बहुत शुल्क देना होगा. इसके लिए आप एक दिन की सेवा 99 सेंट में ले सकते हैं और असीमित बातचीत कहीं भी कर सकते हैं. दो दिनों की फीस है महज 1.99 डॉलर और महीने भर की 19.99 डॉलर.

इससे आप कंपनी के पार्टनरों के साथ लंबे समय तक भी बातचीत कर सकते हैं. इसमें कुछ फ्री ट्रायल भी मिल सकते हैं. अभी तक ऐसे एप आ रहे थे जिन्हें दोनों पक्षों को लगाना पड़ता था ताकि मुफ्त कॉल हो सके लेकिन यह पहला ऐसा एप है कि जिसमें एक तरफ से भी कॉल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement