देसी कंपनी कार्बन ने एक नया सस्ता स्मार्ट फोन कार्बन s15 पेश किया है जो 1.2 Ghz क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका टच स्क्रीन 4 इंच का है.
इस फोन का रियर कैमरा 3.2 MP का है, जिसका रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल है. यह LED फ्लैश से लैस है. इसके फ्रंट में एक वीजीए कैमरा भी है. यह 3G को सपोर्ट करता है.
कार्बन S15 की खास बातें-
* स्क्रीन- 4.0 इंच (480x800 पिक्सल) टच स्क्रीन
* प्रोसेसर- 1.2जीएचजेड क्वड कोर प्रोसेसर
* रैम- 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* कैमरा- 3.2 एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ, जीपीएस
* ऑडियो जैक- 3.4 मिमी ऑडियो, एफएम रेडियो, डीटीएस सराउंड साउंड
* बैटरी- 1500 एमएएच
* कीमत- 3830 रुपये (इंडियाटाइम्स पर)