scorecardresearch
 

आक्ट्रो इंक के नए गेम 'कैरम लाइव' ने मचाई धूम

पोकर, रमी और तम्बोला जैसे हिट गेम बनाने वाली आक्ट्रो इंक का नया गेम कैरम लाइव ने अपने रिलीज होने के चंद दिनों के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है

Advertisement
X
कैरम लाइव गेम
कैरम लाइव गेम

पोकर, रमी और तम्बोला जैसे हिट गेम बनाने वाली आक्ट्रो इंक का नया गेम कैरम लाइव ने अपने रिलीज होने के चंद दिनों के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

इसे एंड्रॉयड की मार्केट से लेकर एप्पल के आइओएस में काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में भी ये एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है इसी से आप लोगों में इस गेम को लेकर दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement

यह पहला मल्टीप्लयेर कैरम गेम है. जहां आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे कैरम प्लेयर के साथ गेम खेल सकते हैं. इसे ब्लैक एंड वाइट करके भी खेल जा सकता है. पर इसे फ्री स्टाइल करके 2डी या 3डी कैमरा एंगल पर खेलने का अपना अलग ही रोमांच है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले और इस गेम के डेवलपर सौरव अग्रवाल कैरम लाइव की लोकप्रियता को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसकी वैश्विक सफलता को लेकर पूरी तरह आशान्वित भी हैं.

Advertisement
Advertisement