scorecardresearch
 

सेल्कॉन लाया बजट डुअल कोर स्मार्टफोन campus mini A350

बजट स्‍मार्टफोन सेक्‍शन में जगह बनाने के लिए सेल्कॉन मोबाइल्स ने हाल ही एंड्रॉयड किटकैट पर बेस्‍ड एक नया और सस्ता स्मार्टफोन campus mini A350 लॉन्‍च किया है. फोन की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है, जबकि यह डुअल कोर प्रोसेर से लैस है.

Advertisement
X
सेल्‍कॉन कैम्‍पस मिनी A350
सेल्‍कॉन कैम्‍पस मिनी A350

बजट स्‍मार्टफोन सेक्‍शन में जगह बनाने के लिए सेल्कॉन मोबाइल्स ने हाल ही एंड्रॉयड किटकैट पर बेस्‍ड एक नया और सस्ता स्मार्टफोन campus mini A350 लॉन्‍च किया है. फोन की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है, जबकि यह डुअल कोर प्रोसेर से लैस है.

Advertisement

कैंपस मिनी एक डुअल सिम 3G फोन है. इसमें 3.5 इंच का स्‍क्रीन लगा है और 3.2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है. फोन का फ्रंट कैमरा VGA है और इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

सेल्‍कॉन campus mini A350
स्क्रीन- 3.5 इंच (480x320 px)
एंड्रॉयड- 4.4.2 किटकैट
प्रोसेसर- डुअल कोर
रैम- 256 MB
मेमोरी- 512 MB (इंटरनल), 32 GB (एक्‍सपेंडेबल)
कैमरा- 3.2 mp फिक्स्ड फोकस (रियर) वीजीए फ्रंट कैमरा
कनेक्टिविटी- 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
बैटरी- 1500 mAh
कीमत- 3,799 रुपये

Advertisement
Advertisement