सेल्कॉन ने एक बार फिर एक सस्ता स्मार्टफोन पेश करके चौंका दिया है. कंपनी ने किटकैट पर आधारित 3.5 इंच स्क्रीन वाला एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन A345C लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,599 रुपये है.
यह डुअल सिम फोन है. इसमें स्टोरेज बहुत कम है, 512 एमबी जिसमें से 200 एमबी ही इस्तेमाल के लिए मिल पाएगा. लेकिन इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.
स्मार्टफोन A345C की खास बातें
* स्क्रीन-3.5 इंच, 480x320 पिक्सल
* रैम-256 एमबी, 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज
* प्रोसेसर-1जीएचजेड एससी6815
* कैमरा-2एमपी रियर, एलईडी फ्लैश वीजीए फ्रंट
* अन्य फीचर-2जी, एज, वाई-फाई, ब्लूटुथ
* रंग-लाल, पीला, नीला, सफेद
* बैटरी-1200 एमएएच
* कीमत-2,599 रुपये