scorecardresearch
 

सेलकॉन मोबाइल्स ने पेश किया मिलेनियम वॉग क्यू 455

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स ने मिलेनियम वॉग क्यू 455 हैंडसेट पेश किया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे पतला हैंडसेट है.

Advertisement
X

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी सेलकॉन मोबाइल्स ने मिलेनियम वॉग क्यू 455 हैंडसेट पेश किया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे पतला हैंडसेट है.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि वह अगले एक पखवाड़े में मिलेनियम स्मार्टफोन श्रृंखला में आधा दर्जन उत्पाद पेश करेगी. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मिलेनियम वॉग क्यू455 माडल पेश किया.यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है. इसका वजन 130 ग्राम है और इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है.

इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. यह स्मार्टफोन 3जी को सपोर्ट करता है और किटकैट से चलता है. इसके अन्य फीचर हैं वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीआरएस. यह 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर प्रॉसेसर से चलता है.

इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है और इसमें 64 जीबी तक का एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट भी है. इस स्मार्टफोन का कैमरा 8एमपी का है.

Advertisement
Advertisement