सेल्कॉन ने बजट फोन की सीरीज में एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन मिलेनियम डैज्जल Q44 पेश किया है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसके पीछे की ओर 5 एमपी का कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है.
यह 9.5 इंच मोटा है और इसका वजन 133.6 ग्राम है. यह डुअल सिम फोन है. इसमें 1 जीबी रैम है जबकि 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है.
खास बातें
स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल), आईपीएस ओजीएस डिस्पले
प्रॉसेसर-1.3 जीबी क्वॉड कोर
सिम- डुअल सिम
कैमरा- 5 एमपी रियर, 2 एमपी फ्रंट
आकार- 64.2x129x9.5 मिमी
ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
रैम- 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो स्लॉट
अन्य फीचर- वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
बैटरी- 1500 एमएएच
रंग- सिल्वर, गोल्ड और ग्रे
कीमत- 6,449 रुपये
ऑनलाइन रिटेलर- फ्लिपकार्ट