scorecardresearch
 

सेल्कॉन ने पेश किया क्वॉड कोर प्रॉसेसर वाला सस्ता स्मार्टफोन

सेल्कॉन ने बजट फोन की सीरीज में एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन मिलेनियम डैज्जल Q44 पेश किया है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है.

Advertisement
X
स्मार्टफोन मिलेनियम डैज्जल Q44
स्मार्टफोन मिलेनियम डैज्जल Q44

सेल्कॉन ने बजट फोन की सीरीज में एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन मिलेनियम डैज्जल Q44 पेश किया है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसके पीछे की ओर 5 एमपी का कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Advertisement

यह 9.5 इंच मोटा है और इसका वजन 133.6 ग्राम है. यह डुअल सिम फोन है. इसमें 1 जीबी रैम है जबकि 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है.

खास बातें
स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल), आईपीएस ओजीएस डिस्पले
प्रॉसेसर-1.3 जीबी क्वॉड कोर
सिम- डुअल सिम
कैमरा- 5 एमपी रियर, 2 एमपी फ्रंट
आकार- 64.2x129x9.5 मिमी
ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
रैम- 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो स्लॉट
अन्य फीचर- वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
बैटरी- 1500 एमएएच
रंग- सिल्वर, गोल्ड और ग्रे
कीमत- 6,449 रुपये
ऑनलाइन रिटेलर- फ्लिपकार्ट

Advertisement
Advertisement