scorecardresearch
 

स्मार्टफोन फटने का सिलसिला जारी, अब चार्जिंग के दौरान फटा OnePlus 1

स्मार्टफोन फटने का सिलसिला जारी है, एक ताजा मामले आया है जिसमें चीनी कंपनी वन प्लस का स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान फट गया.

Advertisement
X
यूजर ने ट्वीट की है यह फोटो
यूजर ने ट्वीट की है यह फोटो

Advertisement

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक एक शख्स के जेब में ही iPhone फट गया था. अब नया मामले आया है और इस बार चीनी कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन से जुड़ा है. चंडीगढ़ के एक ट्वीटर यूजर दीपक गोसेन मुताबिक 22 अगस्त को उनका OnePlus 1 स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान फट गया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है फटने के दौरान वो बाल बाल बचे हैं. उन्होंने ट्वीटर पर वन प्लस सहित अमेजन इंडिया से इस बात की शिकायत की है. हर्जाने के तौर पर उन्होंने कथित रूप से आईफोन की मांग की है.

उन्होंने जले हुए स्मार्टफोन की फोटो भी शेयर की हैं जिनमें उनका फोन पूरी तरह जला हुआ दिख रहा है. जहां फोन रखा है वहां की लकड़ी भी जली हुई दिख रही है. खास बात यह है कि चार्जर लगा हुआ उस फोन में देखा जा सकता है. बैट्री पूरी तरह फटी हुई दिख रही है.

Advertisement

कस्टमर का ये है दावा
गोसेन का दावा है कि उन्होंने वन प्लस के कस्टमर केयर की तरफ से अच्छे तरीके से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है.

वन प्लस का दावा है कि कंपनी ने इस घटना के बाद उस यूजर को सपोर्ट दिया है. बताया जा रहा है कि वो स्मार्टफोन दो साल पुराना है और वॉरंटी में नहीं है. कंपनी उन्हें इसके एवज में नया One Plus 3 स्मार्टफोन दिए जाने का दावा कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक गोसेन ने इस घटना के बदले आईफोन की मांग की है. साथ ही खबरों के मुताबिक उन्होंने कथित रूप से कंपनी से इस घटना के एवज में हर्जाने के तौर पर पैसों की भी मांग की है.

आधिकारिक तौर पर कंपनी गोसेन और कस्टमर केयर की बातचीत के बारे में कोई भी बयान देने से बच रही है.

कंपनी का बयान
हालांकि कंपनी ने एक स्टेंटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है, ' हमारी प्राथमिकता कस्टमर्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य हैं. हमें अपने प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री लीडिंग सेफ्टी टेस्ट से गुजरते हैं और हमें इनकी क्वालिटी पर पूरा भरोसा है. हम कस्टमर से संपर्क में हैं, लेकिन जैसा की यह ओपेन केस है हम और कोई जानकारी नहीं दे सकते'

Advertisement

यह पहला मामला नहीं है जब कोई फोन फटा है, पहले भी बैट्री की वजह से कई स्मार्टफोन्स के फटने की खबर आई है. हाल में ही एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 5 की बैट्री की वजह से फटा था.

Advertisement
Advertisement