रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर यानी 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और कॉलिंग के लिए लोग कतार में लग कर इसका सिम खरीद रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसे इसलिए नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उनके पास या 4G स्मार्टफोन नहीं हैं.
कई ऐसे लोग भी हैं जो इसे लेकर अपने 3G स्मार्टफोन में यूज करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. 3G स्मार्टफोन में इसे चलाना संभव तो है, लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन को रूट या जेलब्रेक करना होता है इससे खतरा बढ़ जाता है.
लेकिन आप ऐसा क्यों करेंगे जब आपके पास सस्ते 4G स्मार्टफोन का ऑप्शन मौजूद है. बाजार में 5,000 रुपये से कम वाले कई स्मार्टफोन है जिसमें आप आराम से 4जी चला सकते हैं. जाहिर है आप इसमें रिलायंस जियो का सिम भी यूज कर सकते हैं. इसे सेकंडरी स्मार्टफोन के तौर पर यूजकर के लैपटॉप में इटंरनेट चला सकते हैं.
Xolo Era 1X - स्वदेशी कंपनी के इस 4G स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसमें एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. इसमें 2,500mAh की बैटरी है और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है.
InFocus M370 - अमेरिकी कंपनी के इस 4G स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.1GHz का क्वॉल्कॉम प्रोसेसर और 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है और इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 4,499 रुपये और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Intex Aqua Craze - इस 4G स्मार्टफोन में 64 बिट मीडियाटेक कॉर्टेक्स प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 4,899 रुपये है और इसे भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Lenovo A2010 - लेनोवो के इस 4G स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह अमेजॉन पर 5,075 रुपये में उपलब्ध है.
Swipe Elite 2 Plus : स्वदेशी कंपनी के इस 4G स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले के साथ क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 4,444 रुपये है.
अगर आपके मन में गैजेट्स, टेक्नॉलोजी और साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा कोई सवाल हो तो इस ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करें.Tweet to @iamhacker