scorecardresearch
 

एप्पल के जवाब में चीन ने लॉन्च किया सस्ता सोफोन i6

एप्पल के बहुचर्चित फोन आईफोन 6 का जवाब हाजिर है. चीन की एक कंपनी ने एक सस्ता स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है जो देखने में बिल्कुल आईफोन 6 की तरह है.

Advertisement
X
SoPhone i6
SoPhone i6

एप्पल के बहुचर्चित फोन आईफोन 6 का जवाब हाजिर है. चीन की एक कंपनी ने एक सस्ता स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है जो देखने में बिल्कुल आईफोन 6 की तरह है. इसमें कई फीचर हैं और सबसे बड़ी बात है कि यह आईफोन 6 के मुकाबले बेहद सस्ता है. इस फोन का नाम दिया गया है सोफोन i6.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि यह फोन आईफोन 6 लॉन्च होने के पहले ही लॉन्च कर दिया गया. चीन की कंपनियां नकल करने में उस्ताद हैं और वे किसी भी तरह के फोन की तुरंत नकल कर लेती हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि इनकी कीमतें बहुत कम होती हैं और इसलिए कम बजट वाले लोगों को पसंद आती हैं. दरअसल आईफोन 6 के कई फीचर्स काफी पहले लीक हो चुके थे और इसलिए नकल करने वाली कंपनी के लिए काम आसान हो गया. उसने लगभग वैसा ही फोन बना दिया है.

सोफोन i6 की खास बातें
*स्क्रीन-4.7इंच 960x540 पिक्सल डिस्पले
*प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडिया टेक
*रैम-2जीबी रैम
*कैमरा-13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
*बैटरी-1810 एमएएच
*ओएस-ऐंड्रॉयड वी4.3 जेली बीन
*कीमत-140 डॉलर (लगभग 4,000 रुपये)

Advertisement
Advertisement