चीन की मोबाइल फोन निर्माता बड़ी कंपनी ZTE भारत में छह नए स्मार्टफोन पेश करेगी. जिनकी कीमतें उनके फीचर को देखते हुए कम होंगी. इसके साथ ही कंपनी भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक आरऐंडडी सेंटर भी खोलेगी जहां मोबाइल फोन पर रिसर्च होगी.
ZTE के स्मार्टफोन भारत में 7,000 रुपये से 10,000 रुपये की रेंज में होंगे. ये तीनों वर्ग यानी एंट्री, मिड और हाई एंड के ग्राहकों के लिए होंगे.
कंपनी के सीईओ (मोबाइल डिवाइसेस) ऐडम जेंग ने कहा कि हम भारत में छह तरह के स्मार्टफोन उतारेंगे. ये 3जी, 4जी सभी तरह के होंगे. हम यहां के सभी वर्ग के लोगों के लिए मोबाइल फोन मुहैया कराने की मुहिम में जुटे हुए हैं.
कंपनी भारत में 4जी का लाइसेंस पाने वाली कंपनियों से बातचीत कर रही है. वह इस सेगमेंट में किफायती फोन लाना चाहती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अगले तीन वर्षों में हम भारत में हैंडसेट बनाने वाले शीर्ष पांच ब्रांडों में होंगे.
ZTE चीन की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है और वह शंघाई की ही तरह भारत में भी एक आरऐंडडी सेंटर बनाना चाहती है. लेकिन इस पर वह कितना खर्च करेगी इस बारे में उसने चुप्पी साध रखी है.
कंपनी के 10 आरऐंडडी सेंटर चीन, अमेरिका और यूरोप में हैं. ZTE भारत में एक नई सेवा शुरू कर रही है. इसके तहत आपका फोन आपके घर पर ही ठीक कर दिया जाएगा. इसे ऐट योर डोर स्टेप का नाम दिया गया है. यह सेवा पहले कुछ महानगरों में शुरू होगी और खराब हैंडसेट शिकायत करने के 24 घंटे में ठीक कर दिया जाएगा.