चीनी कंपनी जियोनी ने भारत में ड्यूल सिम व 3जी बजट स्मार्टफोन Pioneer P5W लॉन्च किया है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है. कंपनी ने इस फोन को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, यलो, ब्लैक, रेड और ब्लू शामिल हैं.
5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.5GHz के क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने Amingo 3.1 यूआई पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके कैमरे में ब्यूटिफिकेशन ऑप्शन्स, फिल्टर्स, पैनोरैमा और मूड कार्ड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन में 2,000mAh की बैट्री लगी है . इसके अलावा इसमें कस्टमाइज लॉक फीचर AMI लॉक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 0.5 सेकंड्स में यूजर के फेस को पहचान कर अनलॉक हो जाएगा.