चीनी कंपनी TCL ने भारत में आईरिस स्कैनर वाला स्मार्टफोन Pride T500L लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,499 रुपये है. कंपनी का दावा है कि भारत में रेटिना स्कैनर वाला पहला स्मार्टफोन है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें 5 इंच की फुल एचडी (1920X1080) स्क्रीन दी गई है.
इस फोन की खासियत इसका रेटिना स्कैन फीचर है, जिससे इस फोन में लगे फ्रंट कैमरा सेंसर से यूजर का रेटिना स्कैन होगा. इसके बाद ही यह फोन अनलॉक होगा. 4G LTE सपोर्ट वाले इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा.
स्पेसिफिकेशन