scorecardresearch
 

TCL ने भारत में लॉन्च किया Iris स्कैनर वाला स्मार्टफोन Pride T500L, कीमत 10,499 रुपये

चीनी कंपनी TCL ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन में आईरिस स्कैनर फीचर दिया है. इसकी मदद से यह फोन अनलॉक होने के लिए यूजर के रेटिना को स्कैन करेगा. इस फोन को सिर्फ स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
X
TCL Pride
TCL Pride

Advertisement

चीनी कंपनी TCL ने भारत में आईरिस स्कैनर वाला स्मार्टफोन Pride T500L लॉन्च किया है जिसकी कीमत 10,499 रुपये है. कंपनी का दावा है कि भारत में रेटिना स्कैनर वाला पहला स्मार्टफोन है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें 5 इंच की फुल एचडी (1920X1080) स्क्रीन दी गई है.

इस फोन की खासियत इसका रेटिना स्कैन फीचर है, जिससे इस फोन में लगे फ्रंट कैमरा सेंसर से यूजर का रेटिना स्कैन होगा. इसके बाद ही यह फोन अनलॉक होगा. 4G LTE सपोर्ट वाले इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा.

स्पेसिफिकेशन
  • प्रोसेसर: 2.2GHz ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 2 GB
  • स्क्रीन: 5 इंच फुल एचडी (1920X1080)
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: Android 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3,050mAh
  • कनेक्टिविटी: 3G, GPRS/ EDGE, GPS, Wi-Fi, Bluetooth, and Micro-USB

Advertisement
Advertisement