scorecardresearch
 

Vivo ने लॉन्च किया 64 बिट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ Y27L

चीनी लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार के लिए 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो Y सीरीज के हैं.

Advertisement
X
Vivo Y27L
Vivo Y27L

चीनी लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार के लिए 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी के तीनों स्मार्टफोन Y सीरीज के हैं और इनको आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है.

Advertisement

पहला मॉडल Vivo Y27L है जो बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध होगा. कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन अगले कुछ दिनों में लॉन्च होंगे. Y27L की कीमत 12,980 रुपये रखी गई है. 

Vivo Y27L में 4.7 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. साथ ही यह स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करता है. इस फोन में 64 बिट का स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा इसमें 1 GB रैम और 16GB इन्बिल्ट मेमोरी है, जिसे एसडी कार्ड लगा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इस फोन के कैमरे में कुछ खास फीचर हैं, जैसे पैनोरेमा, फेस ब्यूटी मोड और नाइट मोड आदि. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट पर बने Vivo के खास ऑपरेटिंग सिस्टम FunTouch OS 2.0 पर काम करता है. 

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.2GHz क्वाडकोर
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर एलईडी फ्लैश के साथ, रियर 5 मेगापिक्सल
  • डिस्प्ले: 4.72 एचडी स्क्रीन
  • मेमोरी: 16GB जिसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है
  • बैट्री: 2,260 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड किट कैट

Advertisement
Advertisement