एप्पल के आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की जबरदस्त मांग के चलते पहली बार चीन इस स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है. यूबीएस के विश्लेषक स्टीवन मिलुनोविच ने कहा कि चीन में आईफोन की भारी मांग है अैर 2014 की तीसरी तिमाही में कुल बिक्री में चीन के बाजार की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत तक रही.
मिलुनोविच के मुताबिक आईफोन बिक्री में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत रही. वहीं, 2013 की समान अवधि में आईफोन की बिक्री में चीन के बाजार की 22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
एप्पल ने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की चीन के बाजार में बिक्री 17 अक्टूबर को ही शुरू की, लेकिन बड़े आकार के फोन के प्रति चीन के उपभोक्ताओं की बढ़ती दिलचस्पी ने एप्पल के इन मॉडलों को चीन में खासा लोकप्रिय बना दिया.
भाषा से इनपुट