scorecardresearch
 

ऐसा दिखेगा आईफोन 6, चाइनीज वेबसाइट पर लीक हुआ फोन के फ्रंट पैनल का लुक

आईफोन 6 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अभी भी सितंबर तक सब्र करना पड़ेगा. लेकिन फोन के लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जरूर सामने आ गया है. चीन की एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट विबो ने एक फोन के फ्रंट पैनल की तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि फोटो आईफोन 6 की है.

Advertisement
X
आईफोन 6 की तस्वीर
आईफोन 6 की तस्वीर

आईफोन 6 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अभी भी सितंबर तक सब्र करना पड़ेगा. लेकिन फोन के लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जरूर सामने आ गया है. चीन की एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट विबो ने एक फोन के फ्रंट पैनल की तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि फोटो आईफोन 6 की है. वेबसाइट का दावा है कि उसे यह तस्वीर देश में मौजूद एप्पल के कारखाने से ली गई है.

Advertisement

फोटो में नजर आ रहे फोन की स्क्रीन 4.7 इंच की है. आईफोन के पिछले वर्जन आईफोन 5 की स्क्रीन चार इंच की थी. खबर यह भी है कि एप्पल 5.5 इंच स्क्रीन का वर्जन भी जल्द ही लॉन्च करने वाला है. इन तस्वीरों के अनुसार नए मॉडल में डिजाइन वहीं होंगे, बस स्क्रीन का आकार बड़ा होगा. साथ ही नया आईफोन पहले की तुलना में पतला भी होगा.

आईफोन 6 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 64-बिट, ए 8 प्रोसेसर, एक जीबी रैम, एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल की बाहरी फिनिशिंग होंगी. वहीं 5.5 इंच के आईफोन में सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसी वेबसाइट पर आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के आठवें वर्जन (iOS 8) की भी तस्वीर लीक की गई है. इस तस्वीर के अनुसार इसमें तीन नए ऐप्स जोड़े गए हैं. हेल्थएप्प, कारप्ले और वॉच यूटीलिटी एप्प भी अब आईफोन का हिस्सा होंगे.

Advertisement
Advertisement