scorecardresearch
 

ColorOS 11 रिव्यू: बैटरी और सिक्योरिटी के लिए काफी अच्छे फीचर्स, स्टॉक एंड्रॉयड जैसा फील भी

Google ने कुछ समय पहले अपने नए एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर को पेश किया था. इसके बाद पिछले महीने ओप्पो ने एंड्रॉयड 11 बेस्ड अपने नए कस्टमाइज्ड ColorOS 11 सॉफ्टवेयर को जारी किया.

Advertisement
X
Oppo Find X2
Oppo Find X2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo Find X2 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है
  • ओप्पो ने एंड्रॉयड 11 बेस्ड अपने नए कस्टमाइज्ड ColorOS 11 सॉफ्टवेयर को जारी किया था
  • ColorOS 11 के अंदर आपको डार्क मोड भी तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मिलते हैं

Google ने कुछ समय पहले अपने नए एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर को पेश किया था. इसके बाद पिछले महीने ओप्पो ने एंड्रॉयड 11 बेस्ड अपने नए कस्टमाइज्ड ColorOS 11 सॉफ्टवेयर को जारी किया. इसे फिलहाल OPPO Find X2 सीरीज और Reno सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसे कंपनी के बाकी स्मार्टफोन्स के भी जारी किया जाएगा. ये पिछले ColorOS 7 का अपग्रेड है. हालांकि, इसका नाम OS8 की जगह OS11 रखा गया है. आइए जानते हैं इस नए OS का रिव्यू. हमने इस इसे फ्लैगशिप डिवाइस Oppo Find X2 पर यूज किया है.

Advertisement

आपको बता दें Oppo Find X2 स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है. नए ColorOS 11 की सबसे खास बात ये है कि ये केवल स्टॉक एंड्रॉयड 11 का कस्टम स्किन नहीं है. बल्कि कंपनी ने इस पर मेहनत भी की है. स्टॉक एंड्रॉयड थोड़े बोरिंग होते हैं और हर कोई सारे सेटिंग्स नहीं करना चाहता. इस लिहाज से कंपनी ने इसमें थोड़ा कलर ऐड किया है और बेस एंड्रॉयड 11 के यूजफुल फीचर्स को भी जगह दी है. इसमें प्राइवेसी को भी काफी इंप्रूव किया गया है.

ढेरों पर्सनलाइजेशन ऑप्शन्स:

यूजर्स यहां थीम्स, वॉलपेपर्स, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, आइकन स्टाइल, ऐप लेआउट, फिंगरप्रिंट स्टाइल, कलर्स, फॉन्ट्स और एज लाइटिंग में काफी कस्टमाइजेशन कर सकते हैं. साथ ही यहां डार्क मोड भी तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मिलते हैं.

इजी एंड हैंडी शॉर्टकट्स:

Advertisement

काफी सारे यूजफुल फीचर्स आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ही मिल जाएंगे. जैसे कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर एंड्रॉयड 11 में इन-बिल्ट दिया गया है. आप इसे सीधे ऐक्सेस कर पाएंगे. इसी तरह डार्क मोड हो, डेटा सिम स्विचिंग का ऑप्शन हो या स्क्रीन कास्टिंग का ऑप्शन हो. ये सब आपको सीधे मिल जाएंगे.

यूजफुल फीचर्स:

थ्री-फिंगर ट्रांसलेट

ColorOS 11 के लिए ओप्पो ने गूगल के साथ साझेदारी कर इस फीचर को पेश किया है. ये गूगल लेंस बेस्ड ट्रांसलेशन फंक्शन है. इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी कंटेंट को कैप्चर करते वक्त सीधे पार्शियल स्क्रीनशॉट में ही ट्रांसलेट कर सकते हैं.

फ्लेक्स ड्रॉप

ये फीचर मल्टी-टास्किंग के लिए खास है. इसकी मदद से आप किसी भी ऐप को मिनी फ्लोटिंग विंडो या मिनी विंडो बनाने के लिए रीसाइज कर सकते हैं. इससे आप वीडियो देखते हुए किसी फ्रेंड से बात भी कर सकते हैं.

सुपर पावर सेविंग मोड

रेगुलर पावर सेविंग मोड के अलावा इसमें एक सुपर पावर सेविंग मोड भी दिया गया है. ये सारे बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद कर देता है और आपको केवल कोई भी 6 ऐप चलाने की इजाजत देता है.

लो बैटरी मैसेज फीचर

ये इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव फीचर है जो यहां के यूजर्स के फीडबैक के आधार पर बनाया गया है. ये फीचर आपके फोन की बैटरी 15 प्रतिशत तक गिरते ही चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स को आपकी मौजूदा लोकेशन के साथ मैसेज भेजने का ऑप्शन देता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बैटरी गार्ड

ColorOS 11 का एक बड़े ही काम का फीचर है. अगर आप रात में फोन चार्जिंग में लगाकर भूल गए हों तो ये बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग को रोक देता है. और जैसे ही फोन को ये लगेगा कि यूजर उठने वाला है तो ये वापस से फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज करने लग जाता है. ये कई बातों पर डिपेंड करता है, जैसे यूजर का अगला अलार्म कब है.

ऐप ऑटो रिसेट परमिशन

ओप्पो ने नए सॉफ्टवेयर में एक फीचर ऐड किया है. ये लंबे समय से उपयोग ना किए गए ऐप के परमिशन सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली रिसेट कर देता है.

ब्लैक स्क्रीन मोड

अगर आप बाहर हों और आपकी बैटरी लो हो गई हो तो ColorOS 11 का ये फीचर कुछ देर के लिए आपकी बैटरी लाइफ बढ़ा सकता है. इसे ऑन करते ही ये स्क्रीन को ब्लैक कर देता है. ताकी बैटरी ज्यादा बच सके.

इसी तरह इस नए ColorOS 11 में नियरबाय शेयर, डुअल वाईफाई एक्सीलिरेशन, ऐप लॉक, पेमेंट प्रोटेक्शन, ओप्पो रिलैक्स 2.0 और गेमिंड मोड जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.

बॉटम लाइन:

ColorOS 11 में काफी अच्छे फीचर्स देकर कंपनी ने इसे स्टॉक एंड्रॉयड 11 से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है. कस्टमाइज्ड होने के बावजूद ये स्टॉक एंड्रॉयड जैसा फील देता है. इसमें बैटरी और सिक्योरिटी के लिए काफी अच्छे फीचर्स हैं. थोड़ी बहुत दिक्कत ये है कि इसमें कुछ फीचर्स इतने आसानी से नहीं मिलते हैं और ये कुछ प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है, जिसे हटाया नहीं जा सकता. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement