scorecardresearch
 

भीम ऐप: 56 हजार लोगों के लिए ऐप अच्छा, 10 हजार ने दी 1 रेटिंग

गूगल प्ले स्टोर के रिव्यू की बात करें तो करीब 84 हजार लोगों में से 56 हजार ने ऐप को 5 स्टार रेटिंग दी है. वहीं, 10 हजार लोगों को ऐप पसंद नहीं आया है और उन्होंने सिर्फ एक रेटिंग दी है.

Advertisement
X
भीम ऐप पर एक ट्रांजैक्शन में मैक्सिमम 10 हजार रुपए की कर सकते हैं लेन-देन
भीम ऐप पर एक ट्रांजैक्शन में मैक्सिमम 10 हजार रुपए की कर सकते हैं लेन-देन

Advertisement

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लॉन्च किए गए मोबाइल वॉलेट ऐप भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गूगल प्ले स्टोर के रिव्यू की बात करें तो करीब 84 हजार लोगों में से 56 हजार ने ऐप को 5 स्टार रेटिंग दी है. वहीं, 10 हजार लोगों को ऐप पसंद नहीं आया है और उन्होंने सिर्फ एक रेटिंग दी है. भीम ऐप पर एक ट्रांजैक्शन में मैक्सिमम 10 हजार रुपए और 24 घंटे में 20 हजार रुपए की लेन-देन करने की छूट है.

टॉप चार्ट में पहुंचा ऐप
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि ऐप 30 लाख बार डाउनलोड हो चुका है और इससे करीब 5 लाख ट्रांजैक्शन भी हुए हैं. ऐप गूगल प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में भी पहुंच गया है.

Advertisement

कैसी प्रतिक्रिया दे रहे लोग
एक स्टार देते हुए किरण गंगोला ने लिखा है- 'पहले ऐप की कमियों को दूर करें, फिर रिलीज करें. मैंने एसबीआई एकाउंट से रजिस्टर करने की कोशिश की, लेकिन मैसेज मिला REQUEST DECLINED'

वहीं, वेलु कार्तिकेयन ने तीन स्टार दिया है, लेकिन लिखा है कि उन्होंने जब कोशिश की तो ऐप काम नहीं किया.

स्वप्निल ने ऐप को बहुत अच्छा बताया है. वेंकट चारी का कहना है कि ऐप में एसबीआई के रिजनल बैंक को जोड़ने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. वहीं, मौलिक शाह का कहना है कि ऐप बहुत अच्छा है और यूज करने में भी आसान है. लेकिन कुछ दूसरे लोग, ओटीपी को लेकर शिकायत कर रहे हैं.

नवनीत कुमार चौबे लिखते हैं- 'कई लोग कह रहे हैं कि ऐप अच्छा है, लेकिन मैंने इंस्टॉल किया तो काम नहीं कर रहा . लगता है कुछ दिन बाद हो जाएगा.' वहीं शशि कुमार ने लिखा है कि ऐप बहुत तेज है और पेटीएम से भी अच्छा है.

Advertisement
Advertisement