scorecardresearch
 

Coolpad और LeEco ने मिलकर भारत में लॉन्च किया दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

दो कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने की होड़ सी लगी है वैसे ही जैसे पिछले साल फिंगरप्रिंट स्कैनर का ट्रेंड था. इसी क्रम में भारत में कूलपैड ने दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जानिए इसमें क्या है खास.

Advertisement
X
Coolpad Cool 1 Dual
Coolpad Cool 1 Dual

Advertisement

कूलपैड ने भारत में नया स्मार्टफोन Cool 1 Dual लॉन्च किया है. ल-ईको और कूलपैड ने मिलकर इसे बनाया है और इसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. लईको ने कम बेजल वाले डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और यह भी कुछ ऐसा ही है. इसमें कम बेजल यूज किया गया है यानी डिस्प्ले के दोनो तरफ बॉर्डर्स नहीं है. आपको याद होगा हाल ही में शाओमी ने Mi Mix लॉन्च किया था जिसमें बॉर्डर लेस स्क्रीन लगाई गई थी.

Cool 1 Dual के दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं. एक में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है जबकि दूसरे में 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इनकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. ये सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर 5 जनवरी से मिलेगा और आने वाले दिनों में इसे ऑफलाइन भी बेचा जाएगा.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा है जिसमें दो 13 मेगापिक्सल सेंसर लगा है और इनका अपर्चर F/2.0 है. कंपनी के मुताबिक एक सेंसर कलर हैंडल करेगा जबकि दूसरा लेंस डेप्थ ऑफ फील्ड, डीटेल्स और ब्राइटनेस के लिए डेडिकेटेड है.

गौरतलब है कि ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हुआ था जिसे थोड़ा बदलाव करके भारत में लाया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

कूलपैड और लईको ने इसे मिल कर बनाया है, इसलिए इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर लईको का EUI 5.6 ओएस दिया गया है जिसे एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बनया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है जिसका रिजोलुशन 1080X1920 है यानी फुल एचडी.

Coolpad Cool 1 Dual में 64 बिट का क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी स्पीड 1.4GHz है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 510 GPU लगाया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और टाइप सी कनेक्टर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement