scorecardresearch
 

3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन Coolpad Cool Play 6C लॉन्च

चीनी हैंडसेट मेकर Coolpad ने अपने नए स्मार्टफोन Cool Play 6C को अपने क्षेत्र में लॉन्च कर दिया है. Cool Play 6C को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Coolpad Cool Play 6 का अपग्रेडेड मॉडल बताया जा रहा है.

Advertisement
X
Coolpad Cool Play 6C
Coolpad Cool Play 6C

Advertisement

चीनी हैंडसेट मेकर Coolpad ने अपने नए स्मार्टफोन Cool Play 6C को अपने क्षेत्र में लॉन्च कर दिया है. Cool Play 6C को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Coolpad Cool Play 6 का अपग्रेडेड मॉडल बताया जा रहा है.

Cool Play 6 की मार्केटिंग गेमिंग स्मार्टफोन, 6GB रैम और 4060mAh बैटरी के लिए की गई थी. वहीं Cool Play 6C को पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इसकी कीमत चीन में CNY 1,499 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई थी. वहीं, Coolpad Cool Play 6C की कीमत CNY 849 (लगभग 8,300 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे 25 नवंबर से खरीद पाएंगे.   

इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 1.25GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन 7.1.1 नूगट पर चलता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है. पहला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इसके बैक में PDAF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2500mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, 3G, 4G और माइक्रो-USB सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 160 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement