चीनी स्मार्टफोन मेकर कूलपैट ने भारत में तीन नए बजट स्मार्टफोन्स – Mega 5, Mega 5M और Mega 5C लॉन्च कर दिए हैं. इनकी कीमत कंपनी ने काफी आक्रामक रखने की कोशिश की है, क्योंकि कूलपैड भारतीय मार्केट में वापसी करने की तैयारी में है.
Coolpad Mega 5 की कीमत 6,999 रुपये है, Coolpad Mega 5C की कीमत 4,499 रुपये है जबकि Coolpad Mega 5M सबसे सस्ता है और यह 3,999 रुपये में मिलेगा. कलर वेरिएंट की बात करें तो ये ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेंगे. ये तीनों स्मार्टफोन्स सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जाएंगे.
Coolpad Mega 5 स्पेसिफिकेशन्सइस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.5GHz का मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 8.1 Oreo दिया गया है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का है. एलईडी फ्लैश भी है. सेल्फी के लिए इममें 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000 mAh की है.
Coolpad Mega 5C स्पेसिफिकेशन्सइस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन 1.5GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इसमें 1GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,500mAh की है. कंपनी के मुताबिक इसमें फेस अनलॉक भी दिया गया है.
Coolpad Mega 5M स्पेसिफिकेशन्सइस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.2GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है. इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है.