चीनी स्मार्टफोन मेकर कूलपैड ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Coolpad Cool 3 लॉन्च किया है. यह बजट स्मार्टफोन है और इसमें डुअल कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है और यह चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इनमें मिडनाइट ब्लू, रूबी ब्लैक, ओशन इंडिगो और टील ग्रीन कलर ऑप्शन्स हैं.
यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा और इसकी शुरुआत इस हफ्ते के आखिर से होगी. हालांकि ऑफलाइन सेल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. भारतीय मार्केट में ये स्मार्टफोन Redmi 6A को सीधी तौर पर टक्कर देगा.
Coolpad Cool 3 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.3GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 2GB रैम है. इंटर्नल स्टोरेज के तौर पर आपको 16GB की मेमोरी मिलेगा. हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक कर सकते हैं.
Coolpad Cool 3 में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें 3,000mAh की बैटरी है. इस स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लॉसी है और इसके एज अलग अलग कलर से हाईलाईट किए गए हैं. यह कूलपैड का पहला स्मार्टफोन है जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच और Android 9 Pie के साथ लॉन्च किया गया है.
फोटॉग्रफी की बात करें तो Coolpad Cool 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 8 मेगापिक्सल का है और एलईडी फ्लैश दिया गया है. जबकि दूसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, 4G, VoLTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं और ये डुअल सिम स्मार्टफोन है.
गौरतलब है कि कूलपैड ने भारत में हाल ही में Coolpad Mega 5, 5M और 5C लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये रखी गई. हालांकि ये स्मार्टफोन फिलहाल ऑफलाइन रिटेलर्स से ही खरीदे जा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में हालांकि 1GB ही रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है.