चीन की कंपनी कूलपैड ने भारत में 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बजट स्मार्टफोन Coolpad Note 3 Lite लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है जिसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से फ्लैश सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा.
पिछले साल के आखिर में कंपनी ने भारत में Coolpad Note लॉन्च किया था जिसे इस बजट के लिहाज से अच्छे रिव्यू मिले थे. इस फोन में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बाजार में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले ज्यादातर स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से ऊपर के बजट में हैं. लेकिन इस कंपनी ने अपने बजट फोन में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.
Coolpad Note 3 लाइट में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2,500mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे की टॉकटाइम और 200 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस फोन के लिए अमेजन इंडिया पर 15 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 28 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन