Coolpad ने Note 5 Lite स्मार्टफोन का नया 32GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है. याद के तौर पर बता दें Coolpad Note 5 Lite को 16GB स्टोरेज वैरिएंट को मार्च में 8,199 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब 32GB स्टोरेज की कीमत भी 8,199 रुपये रखी गई है. वहीं 16GB स्टोरेज वैरिएंट अब 7,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है.
2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ इस स्मार्टफोन में 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. ये डुअल सिम डिवाइस कंपनी के खास Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड है.
Note 5 Lite में 1GHz क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और Mali 720 GPU दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 148 ग्राम है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-LED फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें LED फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी है. इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 200 घंटों का स्टैंडबॉय बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-USB दिया गया है.