scorecardresearch
 

डुअल सेल्फी कैमरा और 4GB रैम वाला स्मार्टफोन 9 हजार में लॉन्च

Coolpad Note 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारत के लिए एक्सक्लूसिव है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में भारत में उपलब्ध होगा. ग्राहक 1 मई यानी आज से ही इस स्मार्टफोन को 8 राज्यों में 300 मल्टी ब्रांड स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इन राज्यों में दिल्ली-एनसीआर, हरयाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र का नाम शामिल है.

Advertisement
X
Coolpad Note 6
Coolpad Note 6

Advertisement

Coolpad Note 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारत के लिए एक्सक्लूसिव है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन में भारत में उपलब्ध होगा. ग्राहक 1 मई यानी आज से ही इस स्मार्टफोन को 8 राज्यों में 300 मल्टी ब्रांड स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इन राज्यों में दिल्ली-एनसीआर, हरयाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र का नाम शामिल है.

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट- 32GB और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है.

Coolpad Note 6 के स्पेसिफिकेशन्स:

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला कूलपैड नोट 6 एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और Adreno 505 GPU के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसी तरह इसके रियर में f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.

कूलपैड ने Note 6 में 32GB/64GB की इंटरनल मेमोरी दी है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4070mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ  v4.1, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो-USB पोर्ट मौजूद है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट में दिया गया है.

Advertisement
Advertisement